उत्तराखण्ड। एक बहुत ही दुःखद खबर आपको बता दें कि गढ़वाल के श्रीनगर के न्यू डांग कॉलोनी से एक ऐसी खबर है जहाँ कक्षा नवीं में पढ़ रहे एक छात्र को जब घरवालों ने स्कूटी नहीं दिलाई तो उसने घर मे ही फांसी लगाकर जान दे दी।
जी हाँ मामला बड़ा सोचनीय भी है कि एक छोटी सी जिद के लिए आज बच्चे इस तरह के कदम उठा रहे हैं। आपको बता दें परिवार का वह इकलौता बेटा था। छात्र की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर कोतवाली से अधिकारी रणवीर चन्द्र रमोला के मुताबिक न्यू डांग निवासी प्रदीप भंडारी का 15 साल का बेटा दिव्यांशु नवीं कक्षा में पढ़ता था। वह कई दिन से अपनी दादी से स्कूटी दिलाने की जिद कर रहा था लेकिन घरवाले नाबालिग होने के चलते उसकी माँग को टाल रहे थे ।
आखिरकार स्कूटी की जिद के चलते छात्र ने घर के ही एक कमरे में फांसी लगा ली जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन वो पहले ही दम तोड़ चुका था ।परिजनों के मुताबिक उसकी इस जिद के चलते उन्होंने जब उसे डांटा तो उसने घर के दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।परिजनों ने बताया कि वह शिशु मंदिर श्रीनगर में पढ़ता था और घर का इकलौता बेटा था।