उमेश काऊ शर्मा उत्तराखंड़ की राजनीति में एक ऐसा नाम हैं जिसे शायद ही कोई होगा जो इस नाम को ना जानता हो और भला ऐसा हो भी क्यों ना 2 बार लगातार रायपुर विधानसभा से विधायक रहे चुके उमेश काऊ ना सिर्फ अपने काम के लिए जाने जाते हैं साथ ही अपनी साफ छवि के लिए भी जाने जाते है
2017 में उत्तराखंड में जब इलेक्शन हुए थे तब ये एक मात्र ऐसे विधायक थे जिसने सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी और इसका कारण था उनके प्रति लोगों का अटूट विश्वास ।
उमेश काऊ ने इस विश्वास से कभी समझौता नहीं किया और दिन रात जन सेवा कर अपने क्षेत्र का निरंतर विकास किया और यही कारण हैं की 2016 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद भी लोगो का उनके प्रति विश्वास पहले जैसा ही था इस बात का अंदाजा 2017 में उनकी भारी भरकम वोटो से हुई जीत से ही लगा सकते हैं
और भला लोगो को उनसे प्यार और विश्वास हो भी क्यों ना बात चाहे अपने क्षेत्र के दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों तक इन 10 सालो के भीतर सड़क पहुंचाना हो या फिर जनता की हर एक छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं को सुलझाना हो वो हमेशा सबसे आगे थे।
आपको बता दे की कोविड के दौरान अस्पताल का निर्माण करवाने में उमेश काऊ सबसे आगे थे पूरे देश में जब कोरोना अप्रैल मई जून के महीने में अपना कहर बरसा रहा था कोई भी राज्य इससे अछूता नहीं था l। आए दिन लाखो की संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहें थे। ऐसे में अगर हम बात करे हमारे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की तो यहां भी हालत कुछ खास अच्छे नहीं थे । लेकिन कुछ लोग थे जो दिन रात अपनी पूरी जी जान से लोगो की सेवा कर रहे थे।
रायपुर के विधायक उमेश कुमार काऊ भी इन्ही नामो में शामिल थे जिन्होंने ये साबित कर दिया था कि अगर इंसान के इरादे बुलंद हो तो क्या नहीं हो सकता फिर चाहे वो उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी के चलते 200 से ज्यादा ऑक्सिजन सिलिंडर गुजरात से मंगवाना हो और उन्होंने जरूरतमंद तक पहुंचाना हो
आपको बता दे की उमेश काऊ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं उनके प्रायसो के कारण ही रायपुर विधान सभा को रोड निर्माण के लिए 70 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति मिली है जिससे रायपुर विधान सभा देहरादून के जोगीवाला, लालपुर रायपुर रोड सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए ग्राम खैरी मानसिंह 14.30 सड़क साथ ही इस धनराशि से चौड़ीकरण सौंदर्यकरण का काम होगालोगो के पार्टी इनकी इस निष्ठा के कारण ही वो उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय विधायक हैं