बिग ब्रेकिंग-वीडियो देखिये जब मंत्री जी जेसीबी में बैठकर ऐसे पहुँचे आपदाग्रसित इलाके में।

by | Sep 2, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आजकल उत्तराखण्ड में जगह जगह आपदा का कहर बरपा है।

वहीं इस बीच कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे मंत्री जी जेसीबी के आगे बैठकर आपदाग्रस्त इलाके में पहुंचे।

आपको बता दें कि मंत्री उनियाल ने धमांदस्यु पट्टी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला का मुआयना किया। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को यहां सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उक्त जगह में बीते 28 अगस्त को आई आपदा से अधिक नुकसान हुआ है। पूरी तरह से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके काश्तकारों के अधिकांश खेत बह चुके हैं। बताया कि बरसाती नदी ने यहां अपना रास्ता बदल दिया है इससे यहां लगातार खतरा बना हुआ है। हेतु जिलाधिकारी को सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।