उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हरिद्वार जिले की मंगलोर कोतवाली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस औऱ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है वहीं कोतवाल यशपाल बिष्ट भी सख्त नजर आ रहे हैं।
वहीं विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल भी यहाँ मौजूद हैं। दरअसल मामला ठगी से जुड़े एक आरोपी को छूडवाने को लेकर हुआ है। बताया जा रहा है कि विधायक कर्णवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी को छूडवाने कोतवाली पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस औऱ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
पुलिस ने ठगी के आरोपी को छोड़ने के लिए मना कर दिया जिसके बाद कार्यकर्ता वही धरने पर बैठ गए। वहीं जब कोतवाल ,कार्यकर्ताओ को वार्ता के लिए बुलाते हैं तो तीखी बहस औऱ गाली गलौच शुरू हो गई जिसके बाद काफी गहमागहमी हो गई। वही बताया जा रहा है कि अब भाजपा कार्यकर्ता कोतवाल को हटवाने को लेकर देहरादून सीएम आवास में भी पहुँच गए। अब देखना यह होगा कि इस मामले में गाज कोतवाल पर ही गिरती है या मामला कुछ औऱ मोड़ लेता है ?