

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पहाड़ के एक क्षेत्र में कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू) निकालने गए लोग नदी के पार फंस गए
जिन्हें आईटीपीबी के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाया। आपको बता दें कि भारत चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ के दूंग में कुछ स्थानीय लोग कीड़ा जड़ी का दोहन करने गए थे लेकिन भारी बरसात के कारण वो गोरी नदी के पार फंस गए।
जिन्हें आईटीपीबी ने बमुश्किल रेस्क्यू कर निकाला। आपको बता दें कि क्षेत्र के तीन पुरूष औऱ एक महिला कीड़ा जड़ी की खोज के लिए निकले थे लेकिन भारी बारिश के चलते फंसने के बाद उन्हें आईटीपीबी की 14वीं बटालियन के जवानों रस्सी के सहारे उन्हें निकाला औऱ मिलम पहूंचाया।
आपको बता दें कीड़ा जड़ी एक यौन बर्द्धक जड़ी बूटी है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में भारी मांग है औऱ एक किलो का मूल्य 20 से 25 लाख रुपये तक स्थानीय स्तर पर है।