
उत्तराखण्ड ।एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया जब आज उत्तराखण्ड दौरे के दौरान देहरादून पहुंचे तो उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की । अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित करने का एलान किया वहीं उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की भी बात कही। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो उनकी आशाओं पर खरा उतरेंगे। आपको बता दें कि लगातार लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा । वही भाजपा भी लगातार उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कहती है अब केजरीवाल भी उसी ट्रेक पर चलकर हिंदू वोट बैंक को साधने का काम कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि उत्तराखण्ड की जनता किसको आगामी चुनाव में अपना जनादेश देती है।