अच्छी खबर- रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ जुटे मुफ्त वेक्सीनेशन अभियान में । आज कुकरेजा इंस्टीट्यूट में हुआ ब्रह्द अभियान

by | Aug 17, 2021 | चमोली | 0 comments

एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कोविड के इस दौर में वैक्सीनेशन ही एक कारगर हथियार है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों के माध्यम से लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं तो वही पीएम मोदी के इस लक्ष्य को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ साकार करते नजर आ रहे हैं ।

जी हाँ। रायपुर के विधायक लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए कार्य कर रहे हैं पहले उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया और अब उनके द्वारा कुकरेजा इंस्टिट्यूट में आज से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी गयी है। कुकरेजा इंस्टिट्यूट के छात्रों में दिखा उत्साह ।

आपको बता दें कि वेक्सीनेशन को लेकर जब हमने कुकरेजा इंस्टिट्यूट के छात्रों से बातचीत की तो काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने रायपुर विधायक की जमकर तारीफ की कहा कि वे विधायक के इस काम से काफी उत्साहित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायक काऊ ने कोविड काल मे लगातार धरातल पर कार्य किये वहीं गुजरात से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाकर लोगो को इसका लाभ भी पहुंचाया वहीं अब टीकाकरण अभियान में हर दिन विधायक काऊ अपने विधानसभा क्षेत्र में जुटे हैं।

इसके साथ ही कॉलेज के एमडी हिमांशु कुकरेजा ने इंसिट्यूट में वैक्सिनेशन कार्यक्रम के लिए विधायक उमेश कुमार का आभार व्यक्त करा साथ ही उन्होंने सुबह से वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे इंसिट्यूटेट के डेप्युटी डॉयरेक्टर के डी सिंह , अजय नौटियाल, राजेश पंवार, प्रगति डिमरी , अदिति बिष्ट , तरुण शर्मा का भी आभार व्यक्त किया