. हिमालयन स्टेट एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा हाल ही में (213) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , आईटीआई वेल्डर , आईटीआई मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, गेस्ट सर्विस एजेंट, आईटीआई प्लंबर, एचआर मैनेजर, सिविल इंजीनियर , वॉल पेंटर, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, ऑफिस कोऑर्डिनेटर , कंप्यूटर अकाउंटेंट, ऑफिस टेलीकॉलिंग फीमेल, रीजनल मैनेजर ऑफिसर, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, हेल्पर कम लेबर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसकी फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद आज यह परिणाम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में (327) उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमें से (118) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों में एनरोलमेंट नंबर की सूची इस प्रकार है:-568103, 568107, 568110, 568114, 568124, 568129, 568134, 568141, 568147, 568152, 568159, 568163, 568170, 568174, 568180, 568188, 568193, 568197, 568198, 568209, 568215, 568217, 568228, 568234, 568241, 568249, 568252, 568277, 568283, 568286, 568288, 568295, 568297, 568304, 568309, 568324, 568327, 568338, 568366, 568370, 568379, 568388, 568394, 568399, 568410, 568413, 568421, 568429, 568434, 568445, 568470, 568473, 568479, 568489, 568494, 568497, 568512, 568519, 568524, 568530, 568538, 568549, 568561, 568567, 568588, 568591, 568618, 568620, 568630, 568631, 568649, 568658, 568667, 568677, 568685, 568687, 568708, 568716, 568729, 568734, 568735, 568736, 568750, 568760, 568767, 568780, 568784, 568786, 568792, 568793, 568808, 568817, 568828, 568833, 568841, 568844, 568849, 568859, 568863, 568867, 568870, 568877, 568881, 568885, 568889, 568910, 568923, 568931, 568939, 568947, 568951, 568958, 568960, 568972, 568976, 568979, 568984, 568992, एनरोलमेंट नंबर सफल घोषित किए गए हैं। महत्वपूर्ण सूचना:- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें एडवेंचर कॉरपोरेशन लिमिटेड अपनी विभिन्न ब्रांच / कार्यालय हेतु फील्ड ऑफिसर एजेंट नियुक्त करेगी। जिनका प्रशिक्षण आठ माह तक चलेगा। जिनका कार्य क्षेत्र उम्मीदवारों के अपने ही गृह जिला में रहेगा। फील्ड ऑफिसर एजेंट का मासिक वेतनमान 13500/- रुपए से लेकर 25460/- रुपए तक दिया जाएगा। यह नियुक्तियां एडवेंचर कॉरपोरेशन लिमिटेड की दया याचना पर ही निर्भर रहेगी। फील्ड ऑफिसर एजेंट पद पर चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति की सूचना दूरभाष माध्यम द्वारा दे दी जाएगी। जिनका कार्य संबंधित विभागों से ही रहेगा। Sd/- HSACIL, Secretary, Shimla HP…….