हिमाचल। एक बड़ी ही शानदार खबर बेरोजगार युवाओं के लिए है जहां रोजगार का ये शानदार मौका आया है। आपको बता दें कि सिक्योरिटी कंपनी के 93 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 27 अगस्त 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। कंपनी की जीमेल आईडी पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 23/08/2023 को जमा करें आवेदन शुल्क। आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन.
क्यू आर कोड स्कैन करके जमा कर सकते हैं फीस।।
Application Fee Deposit Today (A State Govt & M.S M. E. Govt Of India Affiliated Multinational Security Company G.E.S.S. Ltd). Total Post:- 93. Last Date Fee Deposit:- 23/08/2023. Notification No.UDYAM-HP-0011792. DF//- 3254. DF//- 17657. HP//Rectt….Shimla. उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें ! लिखित परीक्षा हेतु सूचना:- उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 2070/- (Two Thousand Seventy Rupees Only). उम्मीदवार आज दिनांक 23/08/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 8:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-। केनरा बैंक , अकाउंट नंबर :- 110133575451 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- CNRB0018934. शाखा:- सुंदरनगर , जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 93177-32752 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.. यह सूचना केवल लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . सिक्योरिटी कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27/08/2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा. जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। जबकि इंटरव्यू प्रक्रिया 20 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ऑनलाइन ही ली जाएगी। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद /मारुति/ हीरो हौंडा/ आउटसोर्स एजेंसी/सिपला/ गोदरेज/ कैडबरी/ मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों/ विभिन्न बैंकों आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआई बैंक,पंजाब नेशनल बैंक ,एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा, एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे. चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है. सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10755/- रुपए से लेकर 30874/- सीटीसी ग्रेड पे रहेगा। इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित किए गए हैं. सभी उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 2070/- आज 08:00 बजे तक भेजें. उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. जबकि लिखित परीक्षा में पाठ्यक्रम हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, समाजशास्त्र विषय से संबंधित (एमसीक्यू) M.C.Q ऑब्जेक्टिव टाइप (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में उम्मीदवारों के संबंधित विषय, हिमाचल सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट / एवरीडे साइंस से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. चुने गए उम्मीदवारों की इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 02 अक्टूबर 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों इनरोलमेंट नंबर सहित सभी मीडिया वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 का समय दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. सभी चुने गए उम्मीदवारों को अक्टूबर माह में जॉइनिंग देनी होगी. नोट:- यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत सिक्योरिटी कंपनी असफल उम्मीदवार को फील्ड एग्जीक्यूटिव नियुक्त करेगी. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी मिलेगी। जिनका मासिक वेतनमान 14500/- सीटीसी वेतनमान रहेगा. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया की ऑडियो / वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षित रखी जाएगी। Sd/- G.E.S.S.Limited, Secretary H.P