उत्तराखण्ड। कोविड के इस काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के तहत रायपुर विधानसभा के नेहरू कॉलोनी गुरुद्वारा औऱ रिस्पना नगर में ब्रह्द केम्प का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग, क्षेत्रीय पार्षद विनोद नेगी औऱ कार्यकर्ताओ द्वारा इस ब्रह्द केम्प का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि लोग घरों से बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाने पहुँचे जिसमे लगभग 600 लोगो ने इसका लाभ लिया। आपको बता दें कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ कोविड के इस काल मे लगातार जन सेवा करते रहे । जब प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी थी उस दौरान भी गुजरात से उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाकर लोगो को राहत दी थी। विधायक काऊ ने बताया कि उनका सदैव से ही प्रयास रहा है कि जनता के हर सुख दुख में वो जनता के साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि कोविड के मद्देनजर शीघ्र ही उनकी विधानसभा में टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर सभी को वैक्सीन का लाभ पहुंचाएंगे।