उत्तराखण्ड। कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों को सहारा देने के उद्देश्य से आज उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया और चिन्हित बच्चों के बैंक खातों में 3-3 हजार रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर की।कोरोना काल में माता-पिता व संरक्षकों के वात्सल्य से वंचित बच्चों का राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह ध्यान रखेगी। उन्हें निशुल्क राशन और निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बच्चे पूरे प्रदेश की पहचान बनेंगे। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही सरकार का प्रमुख ध्येय है।