बिग ब्रेकिंग- धामी सरकार का बड़ा फैसला!!इतने तारीख से होगी चारधाम यात्रा शुरू।

by | Sep 16, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। आपको बता दें कि मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सचिवालय में चारधाम की तैयारियों की बैठक के दौरान सम्बंधित सभी विभागों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के लिए काफी कम समय बचा है । ऐसे में वो अपनी सारी तैयारियां पूरी करें। उन्होंने कहा कि चारधाम प्रदेश के लाखों व्यक्तियों के रोजगार और आजीविका का साधन है। चारधाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी के मानक का अनुपालन कराना और सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही 18 सितंबर से चारधाम की यात्रा को संचालित करने का निर्णय लिया गया है।