उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जब मंत्री हरकसिंह भड़क उठे औऱ उन्होंने कहा कि क्या मैंने दाल भात चखने के लिए मीटिंग बुलाई थी। दरअसल मामल श्रीनगर गढ़वाल का है जहाँ जीवीके कम्पनी के अधिकारियों के साथ मंत्री हरकसिंह की स्थानीय लोगो की समस्याओं को लेकर मीटिंग थी पर जीवीके अधिकारी नही आये जिसपर हरकसिंह भड़क उठे। आपको बता दें कि जीवीके कम्पनी के अधिकारियों का रवय्या हमेशा से ही बड़े ढीड किस्म का रहा है जिसकी बानगी एक बार फिर से यहाँ देखने को मिली।