बिग ब्रेकिंग –हिमाचल में बंपर नौकरियों के लिए फटाफट जमा करें आवेदन शुल्क।।

by | Aug 31, 2023 | Uncategorized | 0 comments

VERIFY NOTICE 01/09/2023. आज जमा करें आवेदन शुल्क *हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा लिखित परीक्षा 03 सितंबर 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। कॉरपोरेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 01/09/2023 को जमा करें आवेदन शुल्क। आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन. *Application Fee Deposit Today* (A State Govt & M.S M. E. Govt Of India Affiliated. Total Post:- (213). Last Date Fee Deposit:- 01/09/2023. Notification No.HJ-///-UDYAM-HP-00184792. DF//- 3254. DF//- 17657. HP//Rectt….Shimla. उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें ! (Written Exam) लिखित परीक्षा हेतु सूचना:- उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 1550/- (One thousand Five Hundred Fifty Rupees Only). उम्मीदवार आज दिनांक 01/09/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 8:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-केनरा बैंक , अकाउंट नंबर :- 110133575451 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- CNRB0018934. शाखा:- सुंदरनगर , जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी अभ्यर्थी / उम्मीदवार आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.. यह सूचना केवल लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . हिमालयन स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 03/09/2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। कॉरपोरेशन द्वारा लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा 03/09/2023 को सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12.30 P.M बजे तक उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। कॉरपोरेशन द्वारा उम्मीदवारों को अपने उत्तर किसी भी साधारण पेज A4 साइज पेज में लिखकर उसका फोटो साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर हमें निर्धारित समय से पहले उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही भेजें। निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी, उसके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा। यह सभी पद 2 वर्ष के (Contract Basis) अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद (Regular) रेगुलर किया जाएगा. जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम (Written Exam Result) 24 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को (Enrollment Number) इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। जबकि इंटरव्यू प्रक्रिया 29 सितंबर से लेकर 07 अक्टूबर तक ऑनलाइन ही ली जाएगी। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को (Applied For The Post) पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. यह सभी पद /मारुति/ हीरो हौंडा/डाबर इंडिया लिमिटेड, आउटसोर्स एजेंसी/सिपला/ गोदरेज/ कैडबरी/ मेडिकल कॉलेज/एम्बुलेंस/प्रायमरी हेल्थ सेंटर, हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों/ विभिन्न बैंकों /एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, एयरटेल, फिशर कॉरपोरेशन , प्रोजेक्ट, आइसीआइसीआइ बैंक, आईडीबीआई बैंक, एसबीआई बैंक,पंजाब नेशनल बैंक ,एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा, एवं मल्टीनेशनल कंपनियों कॉल सेंटर में भरे जाएंगे. (Selected Candidates) चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती/जॉइनिंग (Posting/ Joining) दी जा सकती है. सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान GP/- Pay Band 12540/- रुपए से लेकर 36760/- GP/- Pay Band सीटीसी ग्रेड पे रहेगा। इसके अलावा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित/ अधिसूचित किए गए हैं. सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 1550/- आज 08:00 P.M बजे तक भेज सकते हैं. उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र/ आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. (Exam Pattern) जबकि लिखित परीक्षा में पाठ्यक्रम हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, समाजशास्त्र विषय से संबंधित (एमसीक्यू) M.C.Q (Multiple Choice Question) ऑब्जेक्टिव टाइप (140) प्रश्न पूछे जाएंगे. पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में उम्मीदवारों के संबंधित विषय, हिमाचल सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट / एवरीडे साइंस से संबंधित (15) प्रश्न पूछे जाएंगे. (Interview Final Result) चुने गए उम्मीदवारों की इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के इनरोलमेंट नंबर सहित सभी मीडिया वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 का समय दिया जाएगा . सभी चुने गए उम्मीदवारों को (Appointment Letter/ Joining Order Issue) नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. सभी चुने गए उम्मीदवारों को अक्टूबर माह के अंत में जॉइनिंग देनी होगी. नोट:- यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत कॉरपोरेशन असफल उम्मीदवार को फील्ड एग्जीक्यूटिव नियुक्त करेगी. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी मिलेगी। जिनका मासिक वेतनमान 14500/- GP Band सीटीसी वेतनमान रहेगा. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया की ऑडियो / वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। Sd/- H.S.P.C. Limited, Secretary H.P… 171002.