बिग ब्रेकिंग -हिमाचल में इस परीक्षा के आवेदन शुल्क की आज आखिरी तारीख. जल्दी जमा करें शुल्क.

by | Nov 15, 2022 | Uncategorized | 0 comments

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें! APPLICATION FEE DEPOSIT TODAY ADVT. NO. 3754124/-DF//-45//-DF -17. TOTAL POST:- (893). हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन आउटसोर्सिंग एजेंसी शिमला मुख्य कार्यालय द्वारा आपका नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुख्य कार्यालय शिमला में अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क की तिथि बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र मिले थे, उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि आज शाम 5:00 P.M बजे तक निर्धारित की गई है. यहां स्पष्ट बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो किन्हीं कारणवश (Administration.Reason) पिछले कल आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ,वह आज निर्धारित समय तक अपना आवेदन शुल्क जमा करें, इसके उपरांत आवेदन शुल्क की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 15/11/2022 को 05:00 PM बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क 1870/- रुपए सभी श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी के लिए निर्धारित किया गया है, वह आज अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं , जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 15/11/2022 को आवेदन शुल्क |Application. Fee|| √(GST ACT RULES)√/™••© परीक्षा शुल्क आज 05:00 P.M. बजे तक 1870/-, ( Eighteen Hundred Seventy Rupees), रुपए सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल/ सामान्य वर्ग/एससी/ एसटी /ओबीसी /स्वतंत्रता सेनानी/ अनुसूचित जाति/ एपीएल /बीपीएल , फ्रीडम फाइटर/ पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा .शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आज 05:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क जमा करें. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दूरभाष माध्यम द्वारा भी जानकारी दे दी गई है, एवं यह सूचना उन्हीं उम्मीदवारों को व्हाट्सएप नंबर पर दी जा रही है, जिनका नाम लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
*उम्मीदवार यहां जमा करें,√√ आवेदन शुल्क :-√√®®™™••• (P.N.B) पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश) , IFSC Code//- आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर , जिला -मंडी, हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या (Paytm Number) पेटीएम एवं गूगल पे- नंबर (98164- 37434) एवं पेटीएम (QR CODE) क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क √√••√√ सक्सेस (Successfully) होने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ रिक्रूटमेंट एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर√√© (62309-06536) पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ©© *आवेदन शुल्क जमा करने का आज अंतिम दिन , इसके उपरांत नहीं बढ़ाई जाएगी तिथि*:- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 15/11/2022 को 05:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क 1870/- रुपए का भुगतान कर सकते हैं, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) समाप्त होने के बाद तुरंत प्रभाव में नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. नियुक्त/चयनित उम्मीदवारों की सूचना हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न रोजगार कार्यालय, श्रम निरीक्षक कार्यालय, ऑडिट विभाग शिमला को भी प्रेषित कर दी जाएगी एवं एजेंसी की ऑफिशियल/अधिकारिक वेबसाइट में भी उपलब्ध रहेगी. *महत्वपूर्ण सूचना*:- (Special Instructions):- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें रोजगार केंद्र/ एजेंसी अपनी विभिन्न शाखा /ब्रांच /कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (FSE) नियुक्त करेगी, जिनका कार्य कंप्यूटर संस्थान/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (I.T.I), विभिन्न जिला के बुक विक्रेता केंद्र से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतनमान 10,500 -GP/-13,300 GP/- सीटीसी रहेगा.एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए, असफल उम्मीदवार फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) की सूचना उम्मीदवारों के गृह जिला के संबंधित रोजगार कार्यालयों को पत्राचार /भारतीय डाक माध्यम द्वारा दे दी जाएगी. असफल उम्मीदवारों को भी रोजगार केंद्र/ एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी. यह नियुक्ति 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर ही की जाएगी, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. यह नियुक्ति/जॉइनिंग एजेंसी की दया याचना पर निर्भर रहेगी एवं उम्मीदवारों की परिवारिक/ आर्थिक स्थिति/ वार्षिक आय/ अपंगता/ परिवार में कोई भी सदस्य निजी एवं सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है ,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. By Order
*Sd/- (Vinit Bhardwaj), Secretary, HPUSSA Limited, Shimla, HP-171002.*

advt