बिग ब्रेकिंग- त्रिवेन्द्र ने लगाए सरकार पर बड़े आरोप। कहा माफियाओं के संरक्षण में चल रही सरकार।

by | Sep 3, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि मसूरी पहुँचे त्रिवेन्द्र ने कहा कि भाजपा औऱ कॉंग्रेस लगातार माफियाओं के दवाब में काम करती रही है।

उन्होंने दोनों ही पार्टीयों पर जमकर हमला बोला। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र पँवार ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की जनता को अपने क्षेत्रीय दल को आगे लाने पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा औऱ कोंग्रेस के राज में माफियाओं का ही राज है जिनके सरंक्षण में ये सरकारें चलती हैं। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में यूकेडी 70 सीटो पर अपने प्रत्याशी उतारेगी औऱ उन्हें पूरा भरोषा है कि जनता इसबार एक बड़ा परिवर्तन कर उन्हें अपना आश्रीवाद देगी। उन्होंने कहा कि भूकानून , परिसीमन , जल जंगल जमीन की बात औऱ बेरोजगारी के निराकरण पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा लगातार भू कानून की बात कर रही हैं परंतु उत्तराखंड में जमीन बची ही नही है । उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड की जमीनें बेच दी है उन्होंने कहा कि अगर राज्य को बचाना है तो उत्तराखंड क्रांति दल को सत्ता में लाना होगा। उत्तराखंड क्रांति दल ने हमेशा से उत्तराखंड में लगने वाले उद्योग में 70 फ़ीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार मिले ।वही उत्तराखंड में बिजली पैदा होती है यहां पर भरपूर मात्रा में पानी है ऐसे में यहां के लोगों को निशुल्क बिजली पानी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है परंतु उनका उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनती है तो उत्तराखंड की जनता को बिजली पानी फ्री दी जाएगी और प्रत्येक परिवार से एक नौजवान सदस्य को नौकरी दी जाएगी।