बिग ब्रेकिंग-देहरादून में इस नदी पार करते हुए बह गया युवक। रेस्क्यू अभियान जारी।

by | Sep 2, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दे कि देहरादून में नदी पार कर रहा युवक के बहने की सूचना मिली है आपको जानकरी के लिए बता दें कि रात्रि करीब 9:00 बजे थाना रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का सॉन्ग नदी में बह गया है, जिसका नाम अमन डिमरी पुत्र कैलाश निवासी नथुवाला रायपुर है।

सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 3 दोस्त शाम 6:30 बजे के आस पास सोडा सिरोली पुल से सॉन्ग नदी पार कर रहे थे, जिनमे से एक बह गया एवं दो सकुशल नदी पार कर गए, जिन्होने घर आकर घटना की जानकारी दी। सूचना प्राप्त होने पर तुरंत रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया एवं sdrf को भी अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस तथा एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा नदी में बहे युवक की तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।