बिग ब्रेकिंग- अब यहाँ निकल गई हैं बम्मपर भर्तियां। देर न करें । फ़टाफ़ट ऐसे करें आवेदन।

by | Sep 2, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर रोजगार से जुड़ी आपको बता दें कि युवाओ के लिए नौकरी का एक सुनहरा मौका एनएचपीसी लिमिटेड दे रहा है। आपको बता दें कि यहाँ 173 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक http://nhpcindia.com पर लॉगिन कर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं ।इन पदों पर निकले हैं पद-:सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 13 पद असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- 07जूनियर इंजीनियर (सिविल – 68, इलेक्ट्रिकल 34,मैकेनिकल-31)-13 सीनियर अकाउंटेंट 20 पदयोग्यतासीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री एवं दोसाल का अनुभव आयु सीमा – अधिकतम 33 वर्षअसिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- हिन्दी/ इंग्लिश में मास्टरडिग्री व तीन साल का अनुभव आयु सीमा अधिकतम 35 वर्षजूनियर इंजीनियर (सिविल 68, इलेक्ट्रिकल 34,मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमाआयु सीमा – अधिकतम 30 वर्षसीनियर अकाउंटेंट – सीए या सीएमएआयु सीमा – अधिकतम 33 वर्ष है। चयन – कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा. तीन घंटे की परीक्षा होगा और पेपर 200 मार्क्स का होगा ।परीक्षा केन्द्र – अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला ।आवेदन फीसअनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए – 250 रुपये एससी, एसटी व दिव्यांग- कोई फीस नहीं है।