खुशखबरी -उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती जल्दी से करे आवेदन

by | Sep 1, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखंड – अभ्यर्थी उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी/ उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें।आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या: 79/2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोगमें मा० उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस) 19532/2010 में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम मेंअभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा । आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा अवश्य धारित करना चाहिए।