बिग ब्रेकिंग-देहरादून में आम आदमी पार्टी के होल्डिंग औऱ फ्लैक्स लगाने से हुआ ये बड़ा खतरा । हुआ मुकदमा दर्ज ?

by | Aug 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के देहरादून शहर में होल्डिंग लगाने वालों के खिलाफ आज़ को जनपद देहरादून के थाना रायपुर ,नेहरु कॉलोनी ,रायवाला व मसूरी में विद्युत विभाग व नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगरपालिका व विद्युत विभाग की संपत्ति (विद्युत पोल) पर आम आदमी पार्टी से संबंधित होर्डिंग लगाए गए हैं जिससे विद्युत आपूर्ति आपूर्ति को सुचारु रखने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है व विद्युत दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है तथा बिना विभाग की अनुमति के होर्डिंग लगाने से लोक सम्पत्ति को क्षति भी हुई है।विभिन्न थाना क्षेत्रों में तहरीर प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किए जाने व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने के आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिए गए इसी क्रम में आज़ दिनांक 22-8-21 थाना मसूरी से संबंधित मु0अप0सं0 36/21 व मु0अप0सं0 37/21 धारा 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुक़सान निवारण अधिनियम 1984 से सम्बंधित अभियुक्तगण मुकेश कुमार, राजेंद्र, कमल बिष्ट को फ़व्वारा चौक नेहरु कॉलोनी से गिरफ़्तार किया गया अभियुक्त मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उसकी घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है।यह अपने साथी राजेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी सीमाद्वार देहरादून के साथ प्रिंटिंग का काम करता है।उसने बताया कि सबसे पहले उन्हें दिल्ली से किसी उमेश वर्मा व नरेश ने टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया था व होर्डिंग लगाने की बात की गयी थी उसके बाद उमेश व नरेश माह जुलाई में देहरादून आए और इन्हें उत्तराखंड में फ्लेक्स लगाने का ठेका दिया था जिसमें प्रति फ्लेक्स लगाने की दर ₹250 थी। विवादित फ्लेक्स कुल 800 लगनी थी परंतु 600 फ्लेक्स ही दिल्ली से आयी जिनमें से सम्पूर्ण देहरादून व हरिद्वार में कुल 570 फ्लेक्स इनके द्वारा लगाई गई है।अभियुक्तगणों को कल माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।नाम पता अभियुक्तगण———————————(1)मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार निवासी मोथरोवाला गीतांजलि एनक्लेव दून यूनिवर्सिटी रोड देहरादून(2)राजेंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी सीमाद्वार देहरादून(3) कमल बिष्ट पुत्र लवकुश निवासी 126 सहारनपुर रोड गांधी स्कूल के पास पटेलनगर।