देहरादून – जब पूरे देश में कोरोना अपना कहर बरसा रहा था संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश की जनता घरों में रहने के लिए मजबूर थी।
पूरे देश में रोजाना लाखों की संख्या में संकरण के केस आ रहे थे हजारों लोगों की जान जा रहीं थी। ऐसे में कोई था जो बिना अपनी जान के फिक्र किए जी जान से देश की सेवा में लगे हुए थे वो थे हमारे देश के फ्रंटलाइन वॉरियर्स जो लगातार अपने काम में जुटे हुए थे ऐसे में आज रायपुर विधायक उमेश शर्मा द्वारा रायपुर कोविड-19 सेंटर में कार्यरत सभी डॉक्टर पैरामेडिकल नर्सिंग पीआरडी तथा अन्य सभी कर्मचारियों को कोरोनावायरस सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र दिए गए
डॉक्टर केसी पंत तथा डॉ वाईएस थपलियाल ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया इस कार्यक्रम में विधायक के साथ डॉक्टर केसी पंत डॉ वाईएस थपलियाल डॉक्टर जेएस बिष्ट तुलसा चौधरी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल वरिष्ठ पीआरओ दून मेडिकल कॉलेज महेंद्र भंडारी दिनेश रावत सुधा कुकरेती तथा रुचि शामिल थे।
विधायक उमेश काऊ द्वारा कोरोना काल में कोराेना केयर सेंटर का संचालन सफलतापूर्वक करने तथा विधायक उमेश काऊ द्वारा हमेशा पूर्ण सहयोग करने के लिए पूरे दून मेडिकल कॉलेज ने उन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया