उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे को लेकर आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ब्रीफिंग करते हुए कहा है कि उपसमिति की अंतिम बैठक आज समाप्त हो गयी है इसके बाद अब कैबिनेट के समक्ष इसे प्रस्तुत किया जाएगा वहीं इसपर अन्तिम निर्णय होगा। वहीं सुबोध उनियाल ने कहा कि उपसमिति द्वारा सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई पर यह अंतिम निर्णय नही माना जायेगा क्योंकि इसपर असली मुहर मंत्रिमंडल की लगनी है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि अगली केबिनेट बैठक में इस ओर कुछ निर्णय लिया जा सकेगा। अब देखना ये होगा कि क्या चुनाव से पूर्व सरकार इस पर कोई निर्णय लेती भी है या नही ? लेकिन सूत्रों की माने तो इसपर सरकार कोई बीच का रास्ता निकाल सकती है । क्योंकि 4600 ग्रेड पे को लेकर सरकार पसोपेश में है ।