बिग ब्रेकिंग – मसूरी जाने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़े पहले ये ख़बर बस इन्ही लोगो को जाने की अनुमति

by | Aug 13, 2021 | चमोली | 0 comments

जी हां आपको बता दे की अगर आप अन्य किसी राज्य से उत्तराखंड के मसूरी वीकेंड में आने का योजना बना रहे हैं तो आपके पास किसी होटल या धर्मशाला की एडवांस बुकिंग होना जरूरी होगा। जिलाधिकारी के नए आदेशो के क्रम में मसूरी में उपलब्ध होटल ,गेस्ट हाउस में निवास करने वालो की कुल संख्या 15 हज़ार ही है।ऐसे में इससे अधिक लोग प्रवेश नही कर सकेंगे।इसके साथ ही rtpcr रिपोर्ट व स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी होगा