उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पिछले 02 अगस्त से खुले स्कूल फिर से बन्द होने के संकेत मिल रहे हैं। जी हाँ। आपको बताते चलें कि कोविड एक्सपर्ट लगातार तीसरी लहर का दावा कर रहे हैं वही हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि वैज्ञानिको का संगठन लगातार कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को लेकर आगाह कर रहा है । जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है।आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने स्कूल खुलने को लेकर जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में देगी। पांडे ने कहा कि हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसका सम्मान करेगी लेकिन जिस तरह की बातें तीसरी लहर को लेकर बताई जा रही हैं कि तीसरी लहर आएगी,तो उसकी आहट को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है ।उनकी इस बयान के बाद आशंका जताई जा रही है कि जल्द फिर से स्कूल बंद भी हो सकते हैं।