बिग ब्रेकिंग- प्यारी पहाड़न के समर्थन में उतरे उत्तराखण्ड के ये पूर्व सीएम, दिग्गज नेता औऱ पत्रकार।

by | Aug 5, 2021 | चमोली | 0 comments

प्यारी पहाड़न को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल ।उत्तराखण्ड। आपको एक खबर बताते चलें कि आजकल प्यारी पहाड़न नाम को लेकर एक विवाद चल रहा है। लेकिन अब उत्तराखण्ड के दिग्गज नेता औऱ पत्रकार भी प्रीति के समर्थन में खड़े हो गए हैं।

दरअसल देहरादून के कारगी चौक बंजारावाला मार्ग पर पौडी की रहने वाली प्रीति ने एक रेस्टोरेंट खोला और उसका नाम रखा प्यारी पहाड़न लेकिन इस नाम को लेकर कुछ लोगो ने आपत्ति दर्ज की

जिसमे कि सुरेन्द्र क्रांतिकारी नाम के एक युवक ने इस नाम को लेकर प्रीति के रेस्टोरेंट में आकर जमकर हंगामा काटा । इसी बीच भावना पांडेय औऱ यूकेडी की प्रमिला रॉवत नाम की महिलाएं भी वहां पहुंची और बहसबाजी शुरू हो गयी। प्रीति ने बताया कि इन लोगो के द्वारा उसे इतना टॉर्चर किया गया कि वो बेहोश हो गयी। जिंसके बाद पुलिस के आने पर सुरेंद्र क्रांतिकारी , भावना पांडे ,प्रमिला रावत पर मुकदमे भी दर्ज हुए।अब आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत भी प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट के समर्थन में खड़े हो गए हैं उन्होंने भी प्रीति को बधाई औऱ शुभकामनाएं दी हैं। वहीं कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय ने भी इस बेटी को शाबासी दी है औऱ कहा है कि जल्द वो इस रेस्टोरेंट में परिवार के साथ खाने पर आएंगे। वहीं इससे पूर्व पत्रकार उमेश कुमार भी प्रीति का लगातार समर्थन कर रहे हैं । आपको बता दें कि उत्तराखण्ड की इस बेटी के साथ आज पूरा उत्तराखण्ड खड़ा है औऱ इस स्टार्टअप को समर्थन दे रहा है।