हिमाचल. बेरोजगार युवाओं के लिए ये खास खबर है. जिन अभ्यार्थियों का नाम मुख्य कार्यालय शिमला में इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह सूचना केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 09 पोस्टकोड पदों को भरने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (98164-37434) पर ऑनलाइन इंटरव्यू हेतु आवेदन किया था , वह उम्मीदवार आज अंतिम तिथि दिनांक 17/05/2023 को अपना इंटरव्यू / आवेदन शुल्क (Application Fee) 1070/- रुपए शुल्क जमा करें. यह आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा . यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी ,ओबीसी, एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है . सभी उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया गवर्नमेंट कांट्रेक्टर द्वारा 18 मई 2023, सुबह 11:00 बजे जल शक्ति विभाग में ली जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा गया है . उम्मीदवार आज जमा करें इंटरव्यू शुल्क /आवेदन शुल्क 1070/- (One Thousand Seventy Rupees Only). यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर ही भेजी जा रही है. जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क चुकता करेगा, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू का स्थान व्हाट्सएप के माध्यम द्वारा बता दिया जाएगा. पंप ऑपरेटर का मासिक वेतनमान 8000/- एवं हेल्पर/ बेलदार का मासिक वेतनमान 7000/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा. यह सभी पद आउटसोर्स आधार पर ही भरे जाने हैं. *उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-* *अकाउंट नंबर :- 7490000100020807 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं गूगल पे नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा.* यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 25 मई 2023 को एनजीओ/ एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा. चुने गए उम्मीदवारों की सूची 25 मई 2023 को शाम 5:00 P.M बजे एजेंसी के अधिकारीक /ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यह सभी पद 1 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रिन्यूएबल किया जाएगा.सभी चुने गए उम्मीदवारों को 20 मई, 22 मई 2023 को जॉइनिंग करनी होगी. इस इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड (Record Maintains) हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में रखी जाएगी. जिसको भविष्य में आवेदनकरता/ उम्मीदवार स्पष्टता जानने के लिए “सूचना का अधिकार” (RTI) लेकर अपनी इंटरव्यू/ भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है. चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम 25 मई 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के नाम सहित कैटेगरी सहित घोषित किया जाएगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल सरकार के ऑडिट विभाग/ श्रम निरीक्षक/ संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. *नोट:-* कल 18/05/2023 फाइनल इंटरव्यू प्रक्रिया उम्मीदवारों द्वाराव संबंधित ट्रेड के नॉलेज द्वारा ही निकाली जाएगी. इसमें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा सकते हैं. इंटरव्यू में फाइनल नियुक्ति गवर्नमेंट कांट्रेक्टर द्वारा ही दी जाएगी. गवर्नमेंट कांट्रेक्टर का फाइनल चयन ही मान्य होगा. इंटरव्यू में आने व जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं किया जाएगा. SD/- HPUSSAL Ltd, Dy.Secretary, Shimla HP…..