बिग ब्रेकिंग -:हिमाचल में इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण सूचना.

by | May 10, 2023 | Uncategorized | 0 comments

Post Code 165//-217 Post Code महत्वपूर्ण सूचना IMPORTANY NOTICE उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें! (एचपीयूएसएससएएल) लिमिटेड गैर सरकारी संगठन एनजीओ /भर्ती एजेंसी आज दिनांक 10/05/2023 को सुबह 10:00 AM बजे से लेकर शाम 5:00 PM बजे तक सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आज ऑनलाइन इनरोलमेंट नंबर जारी करने जा रही है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन पत्र /आवेदन शुल्क जमा करवाया है , उनको आज एडमिट कार्ड/ इनरोलमेंट नंबर एनजीओ उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी करेगी. सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अपना इनरोलमेंट नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से लेना सुनिश्चित करें. इन सभी पदों का फाइनल परिणाम 29 मई 2023 को उम्मीदवारों की कैटेगरी/ इनरोलमेंट नंबर/ नाम सहित एनजीओ की अधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट समाचार पत्रों पर देखा जा सकता है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से लीगल रहेगी . किसी भी प्रकार की वीआईपी अप्रोच प्रशासनिक दबाव मान्य नहीं होगा. यहां स्पष्ट बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होंगे, उन्हें एनजीओ अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं/ कार्यालय हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (FSEA) नियुक्त करेगी. इस भर्ती प्रक्रिया की ऑडियो /वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय शिमला में सुरक्षित रखी जाएगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची संबंधित विभागों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. भविष्य में उम्मीदवार अपनी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता देखने के लिए “सूचना का अधिकार” (RTI) पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर शिमला को पत्र लिखकर अपनी भर्ती प्रक्रिया जान सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 10 मई, 11 मई , 12 मई 2023, (3) दिनों तक चलेगी. किसी भी कार्य दिवस पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जा सकता है. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरा एवं स्थानीय पुलिस की देखरेख में ही पूरी की जाएगी. सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज 5:00 बजे तक अपना इनरोलमेंट नंबर लेना सुनिश्चित करें. इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है. Sd/- HPUSSAL ltd Dy. Secretary Shimla HP