बिग ब्रेकिंग -हिमाचल मे इन पदों के आवेदन शुल्क की आज अंतिम तिथि. फटाफट करें शुल्क जमा.

by | Apr 11, 2023 | राष्ट्रीय | 0 comments

हिमाचल. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सर्विस सलेक्शन एसोसिएट भर्ती एजेंसी मे जिन बेरोजगारो ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था उनके आवेदन शुल्क की आज अंतिम तिथि है.

आपको बता दें कि आवेदन शुल्क 1850/- है वहीं जमा करने का आज अंतिम दिन है.मुख्य कार्यालय शिमला में प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए भर्ती एजेंसी ने आज दिनांक 11/04/2023 को आवेदन शुल्क 1850/- शुल्क जमा करने की (Last Date) अंतिम तिथि निर्धारित की है. यहां स्पष्ट बता दें कि उसके उपरांत आवेदन शुल्क की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. आवेदन शुल्क आज रात 8:00 P.M बजे तक ही लिए जाएंगे. इसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र /आवेदन शुल्क रद्द कर दिए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल दूरवर्ती क्षेत्र/ किनहीं कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए है ,वह आज अंतिम तिथि तक रात 8:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा. उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को सुबह 11:00 A.M बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवारों को क्वेश्चन बुकलेट 16 अप्रैल 2023 को सुबह 11:00 A.M बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध होगी. लिखित परीक्षा का परिणाम 6 मई 2023 को घोषित किया जाएगा. यहां जमा करें आवेदन शुल्क:- अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश), आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें एवं गूगल पे/ पेटीएम नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क Successfully होने पर उम्मीदवार शुल्क का रिकॉर्ड/ स्क्रीनशॉट /फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 14 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यह पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाएंगे. जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर आधार पर नियमित किया जाएगा. पोस्ट कोड (798) पदों में सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची जून माह के प्रथम सप्ताह में एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देखी जा सकती है. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर भारतीय डाक माध्यम द्वारा या उम्मीदवारों की जी-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे, जिसमें 1 सप्ताह के भीतर जॉइनिंग करने के निर्देश एजेंसी द्वारा दिए जाएंगे. भविष्य में चुने गए उम्मीदवार पॉलिसी एक्ट के तहत भी लिए जा सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे ,उन्हें एजेंसी फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंटएजेंट (FSEA) नियुक्त करेगी. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित जिला से ही रहेगा. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. जिनका कार्य हिमाचल सरकार के विभिन्न रोजगार कार्यालय, हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड, पंचायती राज विभाग, बुक विक्रेता केंद्र , वल्लभ डिग्री कॉलेज , नगर परिषद से ही रहेगा. मई माह के अंत में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची संबंधित रोजगार कार्यालय एवं ऑडिट विभाग शिमला को प्रेषित कर दी जाएगी. इस अधिसूचना की अधिकारिक पुष्टि एजेंसी के सचिव विनीत कुमार ने शिमला में की है.