![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/dailyuttarakhandnews.com/2024/03/43e68152-a2b0-4406-a62f-864bdbec84f2.jpeg)
बिग ब्रेकिंग -जोशीमठ मे NTPC की टनल से नहीं हुआ कोई भू धंसाव.
चमोली. जोशीमठ भू धँसाव को लेकर एनटीपीसी सामने आई और स्पष्ट कर दिया गया है कि टनल की वजह से कोई भू धसाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि एनटीपीसी के सीजीएम आरपी अहीरवार और भुवनेश कुमार जियोलॉजी (एज़ीएम) सहित आला अधिकारियों द्वारा एनटीपीसी टनल को लेकर प्रेसकॉन्पेंस की गई, जोशीमठ भू धँसाव के लेकर एनटीपीसी के सीजीएम ने कहा कि एनटीपीसी की निर्माणाधीन टनल से जोशीमठ भू धँसाव नहीं हो रहा है ।उनका कहना है की जोशीमठ से एक किलोमीटर औली की ओर है निर्माणाधीन टर्नल का काम चल रहा है और जो टीवीएम मशीन फसी है वो जोशीमठ से 11 किलोमीटर दूर परसारी गाँव के पास है ऐंसे में एनटीपीसी की निर्माणाधीन टनल के अंदर का पानी का जोशीमठ तक रिसाव की कोई संभावना नहीं है ।
![](https://dailyuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230412-WA0011-1024x577.jpg)
आपको बता दें ,जोशीमठ भू धँसाव के कारण एनटीपीसी का काम 5 जनवरी से ठप्प पड़ा हुआ है और आज 10 अप्रैल को 97 दिन हो चुके हैं कंपनी के कार्य बंद होने से एनटीपीसी को भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है,
अब तक 520 मेगा वाट तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 75 प्रतिशत बन के तैयार हो गई है और इस पर अब तक 6हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन जोशीमठ आपदा के कारण एनटीपीसी के कार्य बंद होने से अब तक कंपनी को 5 सौ करोड़ से अधिक का नुक़सान हो चुका है वहीं कंपनी के बंद होने से एक हज़ार से अधिक कर्मचारीयों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है ।