हिमाचल. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उम्मीदवार/ अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें! भर्ती सूचना दिसंबर 2022/23 उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क GOLDEN OPPORTUNITY ADVERTISEMENT NO. 73254/-DF//-57. PRESS RELEASE… TOTAL POST:- 792. *आउटसोर्स एजेंसी को पिछले कल पूरे प्रदेश से आवेदन शुल्क की तिथि को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र मिले थे. जिसे एजेंसी ने ध्यान में रखते हुए आवेदन शुल्क जमा करने की आज अंतिम तिथि शाम 5:00 P.M बजे तक निर्धारित की गई है . यहां स्पष्ट बता दें कि इसके उपरांत आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी . ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल किन्हीं कारणवश आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वह आज दिनांक 24/12/2022 को निर्धारित समय 5:00 P.M बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. *हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्स एजेंसी लिमिटेड (एचपीयूएसएससए) आउटसोर्स एजेंसी शिमला मुख्य कार्यालय द्वारा उम्मीदवार आज जमा करें शुल्क. एजेंसी द्वारा उम्मीदवार आज दिनांक 24/12/2022 को आवेदन शुल्क |Application. Fee|| √(GST ACT RULES)√/™••© परीक्षा शुल्क आज 05:00 P.M. बजे तक 1870/- रुपए, ( Eighteen Hundred Seventy Rupees), रुपए सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल/ सामान्य वर्ग/एससी/ एसटी /ओबीसी /स्वतंत्रता सेनानी/ एपीएल /बीपीएल , फ्रीडम फाइटर/ अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . उम्मीदवार आज 24/12/2022 को 5:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क जमा करें*
*उम्मीदवार यहां जमा करें,√√ आवेदन शुल्क :-√√®®™™••• (P.N.B) पंजाब नेशनल बैंक की शाखा: अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश) , IFSC Code//- आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर , जिला -मंडी, हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या (Paytm Number) पेटीएम नंबर (98164- 37434) एवं पेटीएम (QR CODE) क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क √√••√√ सक्सेस (Successfully) होने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट/ फोटो / प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर√√© (62304-06027) पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ©©®. *** हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन रिक्रूटमेंट आउटसोर्स एजेंसी (एचपीयूएसएसए) मुख्य कार्यालय शिमला ने (792) पोस्ट कोड विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा /छटनी परीक्षा की तिथि/ दिनांक 27 दिसंबर 2022 निर्धारित/ निश्चित कर दी है. लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 27 सितंबर 2022 को सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12:30 P.M (निर्धारित समय) (01:30) Hour’s. √√. तक ली जाएगी . उम्मीदवारों को QUESTION BOOKLET/ क्वेश्चन बुकलेट की (PDF) पीडीएफ फाइल .√√© 27 दिसंबर 2022 को सुबह 11:00 A.M उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार पदनाम/पोस्ट दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण (A4) साइज पेज में लिखकर, अपना नाम, इनरोलमेंट नंबर, आधार कार्ड संख्या, रोजगार कार्यालय संख्या, डाक पता , दिनांक/ हस्ताक्षर सहित हमें उसका फोटो /पीडीएफ PDF निर्धारित समय से पहले ऑनलाइन ही भेजें. निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी , उसकी उत्तर पुस्तिका पर कोई गौर नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा. (Common To All) सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , गणित , हिस्ट्री/ इतिहास , एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर नॉलेज , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश से संबंधित (Objective Types) ऑब्जेक्टिव टाइप/ (M.C.Q) एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/ इनरोलमेंट नंबर 26 दिसंबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा का रिजल्ट/ परिणाम 15 जनवरी 2023 को सभी समाचार पत्रों दैनिक जागरण, दिव्य हिमाचल, दैनिक भास्कर, हिमाचल दस्तक में घोषित कर दिया जाएगा, एवं एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर भी उपलब्ध रहेगा. इन सभी पदों की (Answar Key Set) 10 जनवरी 2023 को शाम 5:00 P.M बजे एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यह पद भरे जाएंगे :- (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) क्लर्क (JOA) , एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सुरक्षागार्ड, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव , कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव , बैंक कैश कस्टोडियन , सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, बैंकएंड एग्जीक्यूटिव, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ड्राइवर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट फीमेल,ऑफिस को-ऑर्डिनेटर, ब्रांच मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, आईटीआई वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल , पलंबर , टर्नर, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट , फील्ड इन्वेस्टिगेटर, पेपर सैटर, एचआर मैनेजर (ऑफिस) , एरिया सुपरवाइजर, सिविल इंजीनियरिंग , टेलीकॉलर फीमेल ,जनरल हेल्पर , क्वालिटी कंट्रोलर , स्टाफ नर्स एएनएम, प्रोडक्शन मैनेजर, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव , टेलीकॉलर बीपीओ फीमेल , स्टाफ नर्स जीएनएम, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , केयरटेकर फीमेल , मीटर रीडिंग बिलिंग , सिक्योरिटी ऑफिसर, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, ऐडमिशन काउंसलर, एरिया मैनेजर, कार्यालय सहायक, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी फीमेल, लैब टेक्नीशियन, अकाउंट्स एंड फाइनेंस हेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर , रिक्रूटमेंट एचआर हेड, बेकरी हेल्पर, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , चौकीदार कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है. यह रहेगा मासिक वेतनमान:- एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान ग्रॉस ग्रेड- पे बैंड 11,510/- से लेकर 35,890/- पे-बैंड राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ जीपीएफ ,प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, इंसेंटिव, बोनस , मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी. यहां मिलेगी तैनाती:- यह पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों, विभिन्न विभागों, बैंकों, कॉल सेंटर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, हिमाचल प्रदेश स्टेट पावर प्रोजेक्ट, विभिन्न सरकारी विभागों , एचपी स्टेट रूरल कॉरपोरेशन, डिपार्टमेंट ऑफ फिशर , एनजीओ, मेडिकल कॉलेज, पीएचसी सेंटर / हॉस्पिटल, स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी, विभिन्न बैंक, एचडीएफसी बैंक, डाबर इंडिया लिमिटेड, सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी , आईसीआईसीआई बैंक, इंडस बैंक , मणिपुरम फाइनेंस , एचडीवी , श्रीराम फाइनेंस में तैनाती दी जाएगी .चयनित /नियुक्त उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. नियुक्त / सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर/ सूचना भारतीय डाक माध्यम या उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे. सभी चुने गए अभ्यर्थियों को जनवरी 2023 के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी. नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों की सूचना संबंधित हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालय एवं ऑडिट विभाग शिमला को प्रेषित कर दी जाएगी. आज जमा करें आवेदन शुल्क:- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 24/12/2022 को शाम 05:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क 1,870 रुपए का भुगतान कर सकते हैं, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. महत्वपूर्ण सूचना:- (Special Instructions):- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न शाखा /ब्रांच / कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (FSE) नियुक्त करेगी, जिनका कार्य कंप्यूटर संस्थान/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान I.T.I, विभिन्न जिला के बुक विक्रेता केंद्र से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतनमान 10,700 -GP/- 15,300 GP/- सीटीसी रहेगा . एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए, असफल उम्मीदवार फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) की सूचना उम्मीदवारों के गृह जिला के संबंधित रोजगार कार्यालयों को पत्राचार /भारतीय डाक माध्यम द्वारा दे दी जाएगी. असफल उम्मीदवारों को भी एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी. यह नियुक्ति 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर ही की जाएगी, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. यह नियुक्ति/जॉइनिंग एजेंसी की दया याचना पर निर्भर रहेगी एवं उम्मीदवारों की परिवारिक/ आर्थिक स्थिति/ वार्षिक आय/ अपंगता/ परिवार में कोई भी सदस्य निजी एवं सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है ,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. तिथि /दिनांक बढ़ाने की सूचना की अधिकारिक पुष्टि पिछले कल शाम 4:00 P.M बजे मुख्य कार्यालय में की गई है.
Sd/- (Vinit Sharma), Secretary, HPUSSAL Limited, Shimla,HP-171001.