बिग ब्रेकिंग -पुल के लिए जनता परेशान

by | Dec 14, 2022 | उत्तराखण्ड | 0 comments

चमोली जिले के निजमुला घाटी में कई दिनों से एक आंदोलन चल रहा है पर प्रशासन इसकी कोई सुध नही ले रहा है. आपको बता दें कि निजमुला गौना से इराणी पाणा मोटरमार्ग पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन लगातार जारी है लेकिन अबतक इसमें कोई सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन प्रशासन की ओर से नही मिला है. प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि पूरे क्षेत्र की लाइफ लाइन के रूप में यह पुल है लेकिन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही है.