बिग ब्रेकिंग-vdo भर्ती पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने। पूर्व परीक्षा नियंत्रक से एसटीएफ से पूछताछ।

by | Aug 9, 2022 | देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर vdo भर्ती पेपर लीक मामले से जुड़ी आपको बता दें कि एसटीएफ लगातार एक के बाद एक कड़ी जोड़ रही है। दरअसल अब आयोग के पूर्व परीक्षा कंट्रोलर नारायण सिंह डांगी से एसटीएफ की लगातार पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक आज एसटीएफ ने एग्जाम से जुड़े कई सवाल नारायण सिंह से किए हैं लेकिन कुछ सवालों के जवाब से उत्तराखंड एसटीएफ संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि अब दो दिन बाद फिर से उत्तराखंड एसटीएफ ने एग्जाम कंट्रोलर नारायण सिंह को कार्यालय बुलाया है । उसके बाद उनसे परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी ली जाएगी । साथ ही कुछ इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि पेपर कई स्तर पर लीक हुआ है । बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमेरा भी नहीं चल रहा था जोकि अब बड़े सवाल पैदा कर रहा है।

वहीं आपको बता दें कि uksssc 2015 में अस्तित्व में आया था उस समय से परीक्षा नियंत्रक की अहम जिम्मेदारी नारायण सिंह के पास ही थी । नारायण सिंह के कार्यकाल में UKSSSC ने 90 परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी जिसमें से एक पेपर दिसंबर 2021 का है जो लीक हुआ था। नारायण सिंह के रिटायर्ड होने के बाद ही ये मामला प्रकाश में आया । ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ नारायण सिंह से कुछ अहम जानकारी हासिल करने में लगी हुई है। क्योंकि एग्जाम को संपन्न करने की पूरी जिम्मेदारी नारायण सिंह की ही थी । वहीं आपको बता दें कि नारायण सिंह 2015-16 में देहरादून में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थे बाद में सचिव बने औऱ उसके बाद हरीश रावत सरकार में उन्हें इस आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।