बिग ब्रेकिंग-कमीशनबाजी में ध्वस्त हुआ मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट।

by | Jul 20, 2022 | देहरादून, राष्ट्रीय, रुद्रप्रयाग | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि नेशनल हाईवे बद्रीनाथ पर रुद्रप्रयाग नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की सेटरिंग गिरने से जहां 2 मजदूरों की मौत हुई वहीं 6 घायल हो गए। इस मामले में डीएम ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनियों पर खड़े हो रहे हैं दरअसल यहाँ पेटी ठेकेदारों की प्रथा चल रही है यानी कि जो सबसे बड़ी कम्पनी है उसको एनएचएआई ने टेंडर दिया फिर उसने पेटी ठेकेदार आरसीसी को काम दिया औऱ फिर उसने आगे किसी पेटी ठेकेदार को। यानि कि एक ही काम के क़ई ठेकेदार जब होंगे तो जमकर कमीशनबाजी भी होगी। इससे साफ जाहिर है कि मोदी जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में जमकर धांधली हो रही है।

12 हजार करोड़ का ये ड्रीम प्रोजेक्ट अभी से टूटने लगा है। ओलवेदर तो छोड़िए एक वेदर भी ये झेल नही पा रहा है। अब देखना ये होगा कि इसपर आगे क्या कार्यवाही होती है।