बिग ब्रेकिंग-फूलों की घाटी में फटा बादल ।देखिये वीडियो।

by | Jul 20, 2022 | उत्तराखण्ड, चमोली | 0 comments

फूलों की घाटी में फटा बादल। पर्यटकों को किया रेस्क्यू ।

एक बड़ी खबर आपको बता दें कि दोपहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क के गेट से 100 मीटर अंदर भूसा गदेरे के टॉप में बादल फटने से इस गदेरे में सैलाब आ गया और इस गदेरे में बनी पुलिया और रास्ते सभी बह गए आज पार्क प्रशासन के अनुसार फूलों की घाटी का दीदार करने दो सौ से अधिक पर्यटक गए हुए थे जिन सबका रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल वापस लाया जा चुका है रेस्क्यू में वन विभाग की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय लोग सभी शामिल रहे ।

https://youtu.be/fwcPLFMAGHY