बिग ब्रेकिंग-चिकित्सा विभाग में बम्मपर ट्रांसफर। पाँच जिलों के सीएमओ भी बदले गए।

by | Oct 5, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि अब चिकित्सा विभाग में सीएमओ औऱ डॉक्टर के तबादले हो गए हैं।

जी हाँ। आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदल दिए हैं। डॉ प्रवीण कुमार को पौड़ी का सीएमओ के पद पर तैनात किया गया है वहीं डॉ एस पी कुड़ियाल को सीएमओ चमोली, डॉ केके अग्रवाल को सीएमओ चंपावत, डॉक्टर हीरा ह्यां

की को सीएमओ पिथौरागढ़ बनाया गया है डॉ प्रताप सिंह रावत को सीएमएस रायपुर अस्पताल, डॉ कैलाश जोशी को नगर स्वास्थ्य अधिकारी से हटाकर डीजी ऑफिस, डॉ आर के सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद से हटाते हुए एसीएमओ रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अटैच किया गया है ।

उनके स्थान पर डॉक्टर खगेंद्र को सीएमओ बनाया गया है । पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को दून मेडिकल कॉलेज लाया गया है।जबकि डॉक्टर विमलेश जोशी को डीजी ऑफिस ट्रांसफर किया गया है। जबकि डॉ आनंद शुक्ला को संयुक्त निदेशक स्टोर के पद पर तैनात किया गय्या है।