उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देहरादून में एक ऐसा युवक पकड़ा गया है जो खुद को इंडियन आर्मी से बताता था।
यही नहीं देहरादून से लेकर जोशीमठ तक उसने अपनी पहचान एक आर्मी जवान के रूप में बताई। यही नही युवक इंस्टाग्राम पर रील भी बनाता था जो खूब पॉपुलर भी थी।
इस फर्जी आर्मी जवान को पुलिस ने देहरादून आईएमए प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक राजस्थान हनुमॉनगढ़ का है ।
आखिर ये जवान किस मकसद से उत्तराखण्ड के ऐसे इलाको में घूम रहा था जहाँ आर्मी के केम्प हैं। आपको बता दें कि इस आर्मी के जवान के सोशल मीडिया पर काफी वायरल वीडियो भी हैं जिन्हें वो आर्मी की वर्दी पहनकर बनाता था।
इस फर्जी जवान से कैंटीन का आईकार्ड औऱ सेना की वर्दी भी बरामद की गई है। मिल्ट्री इंटेलिजेंस इसकी पड़ताल में जुट गई है।