बिग ब्रेकिंग-यहाँ ताश के पत्तो की तरह ध्वस्त हो गई बिल्डिंग । देखिये वीडियो यहाँ।

by | Sep 30, 2021 | चमोली | 0 comments

एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla) के कच्ची घाटी (Kacchi Ghati) में एक 7 मंजिला बिल्डिंग (7 storied Building) अचानक देखते-देखते ढह गया. हालांकि इमारत को गिरने से ठीक पहले पूरी तरह से खाली करा लिया गया था, इसलिए किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और न ही जान-माल का का कोई नुकसान हुआ. बिल्डिंग के गिरने का एक वीडियो वायरल (Viral Video) रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे देखते ही देखते 7 मंजिला इमारत जमींदोज हो गया। इस दौरान प्रशासन की टीम वहां मौजूद थी।