उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि 2022 के चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने इसके लिए चुनाव प्रबन्धन समिति के नामो की घोषणा भी कर दी है। जिसमे क़ई प्रमुख चेहरे शामिल हैं।
आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण प्रबंधन समिति में अनिल बलूनी औऱ निशंक को बड़ी जिम्मेदारी दी है ,साथ ही मदन कौशिक , अजय टम्टा, तीरथ , महेंद्र भट्ट, बलराज पासी ,गोविंद बिष्ट , ज्योति प्रसाद गैरोला को भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं ये भी चर्चाएं तेज हैं कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत को इस समिति से दरकिनार करने के पीछे आखिर पार्टी की क्या मंशा है।
वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक जो नेता इस प्रबंधन समिति में छूट गए हैं उन्हें कुछ औऱ जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि त्रिवेन्द्र रावत को पार्टी द्वारा लगातार दरकिनार किया जा रहा है।