बिग ब्रेकिंग- यहाँ सैक्स रैकेट का हुआ बड़ा खुलासा। पाँच कॉलगर्ल पकड़ी गई आपत्तिजनक हालात में।

by | Sep 23, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में समय समय पर सेक्स रैकेट पकड़े जाते हैं।  उसके बाबजूद देह व्यापार का धन्धा खूब फलफूल रहा है। आपको बता दें ये खबर उत्तराखण्ड के रामनगर से जहाँ एक रिसॉर्ट में पुलिस ने पाँच कॉल गर्ल्स और एक युवक को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है ।आपको बता दें कि पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है। जहाँ इनसे पूछताछ की जा रही हैं।पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार रोशन उर्फ मौ0 नूर हसन पुत्र मौ0 इदरिश आलम निवासी करन विहार किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली और 5पाँच युवतियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।पुलिस के मुताबिक इस मामले में विशाल नाम का एक शख्स मौके से फरार हो गया हैं पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR NO 553/2021 U/S 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।उपनिरीक्षक लता विष्ट एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर, कांस्टेबल किशन सिह-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल ,महिला कांस्टेबल नीतू चन्दोला- एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल, कुसुम बिष्ट- एन्टी हयूमैन ट्रैफिंकिंग सैल , कॉन्स्टेबल रिजवान अली-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल,कांस्टेबल ललित आगरी,कांस्टेबल सतीश पन्त – कोतवाली रामनगर, कांस्टेबल संजय दोसाद ,कोतवाली रामनगर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेक्स रैकेट के इस मामले में ड्यू ड्राप नाम के रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट में पकड़े गए लोगों की न कोई आईडी जमा की गई थी ना ही उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे। उन्होंने इस पर रिसॉर्ट संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कही हैं।देखा जाय तो उत्तराखण्ड में इस तरह के देह व्यापार के मामलों को पुलिस समय समय पर उजागर करती रही है।