उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें उपनल से जुड़ी हुई। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने बड़ा फैसला लिया है , नए फैसले के अनुसार उत्तराखंड में अब उपनल में आज से केवल स्थाई निवासी प्रमाण पत्र धारकों का ही पंजीकरण होगा दरअसल सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस बारे में विभाग को निर्देश दिए हैं बताया जा रहा है कि अनियमितताओं की शिकायत के बाद मंत्री ने यह फैसला लिया है।आपको बता दें कि 23 सितंबर से उपनल की वेबसाइट पर केवल उत्तराखंड के स्थायी प्रमाण धारकों का रजिस्ट्रेशन मान्य किया जाएगा । जानकारी के मुताबिक कुछ समय से अनियमितताओं की शिकायतें मंत्री गणेश जोशी के पास आ रही थी जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को तत्काल इस निर्देश का पालन करने को कहा है आज से उपनल की वेबसाइट में केवल स्थाई निवासियों का ही पंजीकरण किया जाएगा।