उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एक बार फिर कॉंग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में तब जमकर हंगामा हुआ जब हरीशरावत गुट औऱ रणजीत रावत का आमना सामना हुआ।
आपको बता दें कि कभी एक दूसरे के खास माने जाने वाले हरीश रॉवत औऱ रणजीत रावत में अब छत्तीस का आंकड़ा है। आपको बता दें कि कल हल्द्वानी में जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने स्वराज आश्रम में जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तभी वहाँ मौजूद हरीश रावत के समर्थकों ने जोर-जोर से हरीश रॉवत जिंदाबाद के नारे लगाए जिंसके बाद रणजीत रावत भी जोर जोर से चिल्लाकर भाषण देने लगे। उन्होंने कहा कि हमे एक दूसरे की टाँगखिंचाई की बजाय भाजपा की टाँगखिंचाई पर जोर देने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि सल्ट उपचुनाव में भी रणजीत रावत ने दूरी बना ली थी औऱ ऐसे ऐसे बयान दिए कि जिससे पार्टी भी असहज हुई थी। उन्होंने कहा था कि अब वो हरीश रॉवत नही रहा जो कभी जन मुद्दों के लिए लड़ता था , आज का हरीश रॉवत डरा हुआ है जो तंत्र में विश्वास रखता है कर्म में नही।