बिग ब्रेकिंग -:हिमाचल मे बेरोजगार युवा इस भर्ती का आवेदन शुल्क आज ही जमा करें.

by | Apr 9, 2023 | राष्ट्रीय | 0 comments

हिमाचल. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन एसोसिएट  भर्ती एजेंसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई  है जिसके आवेदन शुल्क की आज अंतिम तिथि है.
आज जमा करें आवेदन शुल्क. APPLICATION FEE DEPOSIT TODAY.//-             भर्ती सूचना अप्रैल 2023*   *®उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क®* *©आज आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन*™ Notifications /ADVERTISEMENT NO. 91235/-DF//-44. PRESS/MEDIA RELEASE… TOTAL POST:- 798//.*हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन एसोसिएट  भर्ती एजेंसी लिमिटेड      (एचपीयूएसएससए) भर्ती एजेंसी शिमला  मुख्य कार्यालय द्वारा  उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क.  एजेंसी द्वारा  उम्मीदवार आज दिनांक 10/04/2023 को आवेदन शुल्क |Application. Fee|| √(GST ACT RULES)√/™••© परीक्षा शुल्क आज 08:00  P.M. बजे तक 1850/- रुपए, ( EIGHTEEN HUNDRED   FIFTY RUPEES), रुपए सभी श्रेणियों की कैटेगरी  जनरल/ सामान्य वर्ग/एससी/ एसटी /ओबीसी /स्वतंत्रता सेनानी/ दिव्यांग/ एपीएल /बीपीएल / फ्रीडम फाइटर/ अनुसूचित जाति  पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा . उम्मीदवार  आज 10/04/2023 को 8:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क जमा करें*
*उम्मीदवार यहां जमा करें,√√ आवेदन शुल्क :-√√®®™™••• (P.N.B) पंजाब नेशनल बैंक की शाखा: अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश) ,                     IFSC Code//- आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर , जिला -मंडी, हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या  (GOOGLE PAY) &(PAYTM NUMBER)  पेटीएम नंबर (98164- 37434) एवं (QR CODE) क्यूआर कोड स्कैन कर भी  आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क √√••√√ सक्सेस (Successfully)  होने पर उम्मीदवार  रिकॉर्ड/  स्क्रीनशॉट/ फोटो / प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर√√© (62309-06536) पर अवश्य भेजें,  उसके उउपरांत  ही उम्मीदवार   का आवेदन  स्वीकार किया जाएगा. यह सूचना उन्हीं उम्मीदवारों को भेजी गई है, जिनका नाम लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

हिमाचल प्रदेश  सर्विस  सिलेक्शन  एसोसिएट भर्ती एजेंसी (एचपीयूएसएसए)  शिमला ने (798) विभिन्न  श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा /छटनी परीक्षा की तिथि/ दिनांक 16 अप्रैल 2023 निर्धारित/ निश्चित कर दी है. लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 16 अप्रैल 2023 को सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12:30 P.M FIXED TIME (निर्धारित समय) (01:30) Hour’s. √√.  तक ली जाएगी .  उम्मीदवारों को QUESTION BOOKLET/ क्वेश्चन बुकलेट की  (PDF) पीडीएफ फाइल .√√©  16 अप्रैल 2023 को   सुबह 11:00 A.M उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध  होगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार पदनाम/पोस्ट दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण (A4) साइज पेज में  लिखकर, अपना नाम, इनरोलमेंट नंबर, आधार कार्ड संख्या,  रोजगार कार्यालय संख्या, डाक पता , दिनांक/ हस्ताक्षर सहित हमें उसका फोटो /पीडीएफ PDF निर्धारित समय 12:30  से पहले भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536  पर ऑनलाइन ही भेजें. निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी , उसकी उत्तर पुस्तिका पर कोई गौर नहीं किया जाएगा.  उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू  (25) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा. (Common To All) सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , गणित , हिस्ट्री/ इतिहास , एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर  न्यूमेरिकल  एटीट्यूड नॉलेज , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश से संबंधित (Objective Types) ऑब्जेक्टिव  टाइप/ (M.C.Q) एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे.  जबकि इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान से संबंधित (25) प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 14 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन ही दिए  जाएंगे. लिखित परीक्षा का रिजल्ट/ परिणाम 06 मई 2023 को सभी  मीडिया वेबसाइट/  समाचार पत्रों  एवं  एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in  पर भी  देखा जा सकता है.  इन सभी पदों की  (ANSWER KEY SET) 30 अप्रैल 2023 को   शाम 5:00 P.M बजे  एजेंसी की  अधिकारिक वेबसाइट  एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर  उपलब्ध होगी.                                         *यह पद भरे जाएंगे :-*         (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) क्लर्क (JOA) लिपिक , एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर , सुरक्षागार्ड, इंडस्ट्री हेल्पर,  कोरियर एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर,  एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव , कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव , बैंक कैश कस्टोडियन ,  सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, बैंकएंड एग्जीक्यूटिव, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर,  ड्राइवर,  डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट  फीमेल,ऑफिस को-ऑर्डिनेटर, ब्रांच मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, आईटीआई वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल , पलंबर , टर्नर,  प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट , फील्ड इन्वेस्टिगेटर, पेपर सैटर,  एचआर मैनेजर (ऑफिस) ,  एरिया सुपरवाइजर, सिविल इंजीनियरिंग ,  मैकेनिकल इंजीनियर ,टेलीकॉलर फीमेल ,जनरल हेल्पर ,  क्वालिटी कंट्रोलर , स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम, प्रोडक्शन मैनेजर,  बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव , टेलीकॉलर बीपीओ फीमेल , स्टाफ नर्स जीएनएम, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर,  बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , केयरटेकर फीमेल , मीटर रीडिंग बिलिंग ,  सिक्योरिटी ऑफिसर,   फॉर्म सेल्स ऑफिसर, ऐडमिशन काउंसलर, एरिया मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर,  चेकर, टोली  बॉय, डाटा एंट्री ऑपरेटर,  पेपर एंड इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक , फूड डिस्पैच सुपरवाइजर , फायर सेफ्टी एग्जीक्यूटिव , सिविल गनमैन , फूड पैकिंग हेल्पर,  कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव,  डीजल मकैनिक , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , कार्यालय सहायक,  सेक्रेटरी फीमेल, लैब टेक्नीशियन,  अकाउंट्स एंड फाइनेंस हेड,  एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर , रिक्रूटमेंट एचआर हेड,  बेकरी हेल्पर, पेट्रोल पंप अटेंडेंट , चौकीदार कम हेल्पर के पदों  को  अनुबंध आधार पर भरने के  लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है.                         *यह रहेगा मासिक वेतनमान:-*                         भर्ती एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान ग्रॉस ग्रेड- पे  बैंड 10,755/- से लेकर 35,625/- पे-बैंड राज्य सरकार के  (पॉलिसी एक्ट) न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा  राज्य सरकार के अन्य वित्तीय लाभ   जीपीएफ ,प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, इंसेंटिव, बोनस , वेतन वृद्धि,  मेडिकल इंश्योरेंस  की सुविधा भी दी जाएगी.                            *यहां मिलेगी तैनाती*:- यह पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें  कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद  कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर किया जाएगा. भर्ती एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की   मल्टीनेशनल कंपनियों, विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक क्षेत्रों, बैंकों, अंबुजा, मैक्स, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, सिपला, एलजी, बजाज, गोदरेज, कैडबरी, वर्धमान,  हेल्थ मिशन , एचपी स्टेट इरिगेशन , मुकुल कैब लिमिटेड , पेराग्रीन ,चेकमेट,  रिलायंस, एयरटेल, एमटी ऑटोक्राफ्ट, न्यूटेक फिल्टर, कॉल सेंटर,  आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,   एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिमाचल प्रदेश स्टेट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, विभिन्न सरकारी  विभागों , एचपी स्टेट रूरल कॉरपोरेशन,  डिपार्टमेंट ऑफ  फिशर कॉरपोरेशन , स्टेट पावर कॉरपोरेशन ,एनजीओ, मेडिकल कॉलेज, पीएचसी सेंटर / मेडिकल हॉस्पिटल, एचपी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी, विभिन्न बैंक,  डाबर इंडिया लिमिटेड, सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी , होंडा, हुंडई, फाइनेंस सेक्टर,  मारुति , इंडस बैंक ,  मणिपुरम फाइनेंस , एचडीवी , श्रीराम फाइनेंस में तैनाती दी  जाएगी .चयनित /नियुक्त उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश  के जिला कुल्लू, शिमला, सोलन, हमीरपुर ,उन्ना ,सिरमौर , कुल्लू, कांगड़ा, चंडीगढ़ ,हरियाणा, अंबाला, मोहाली, दिल्ली, लुधियाना,  जीरकपुर , गुड़गांव, जालंधर क्षेत्रों/ शहरों में  कहीं  पर भी  तैनाती दी जा सकती है. नियुक्त / सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर/ सूचना भारतीय डाक माध्यम  (India Post) या उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे. जिसमें 1 सप्ताह के भीतर जॉइनिंग करने के निर्देश दिए जाएंगे. सभी चुने गए अभ्यर्थियों को   मई माह के   अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी.   मई माह के अंत में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूचना / सूची/ रिकॉर्ड मई माह के अंत में एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.       *आज जमा करें आवेदन शुल्क:-*    उम्मीदवार आज  दिनांक 10/04/2023  को शाम 08:00  P.M बजे तक   परीक्षा शुल्क /आवेदन शुल्क 1,850 रुपए का भुगतान कर सकते हैं, जो कि  नॉन रिफंडेबल रहेगा.           *महत्वपूर्ण सूचना*:-  (Special Instructions):- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा  में सफल नहीं होंगे, उन्हें भर्ती एजेंसी अपनी विभिन्न शाखा /ब्रांच / कार्यालयों हेतु   फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (FSE) नियुक्त करेगी, जिनका कार्य  हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालय /पंचायती राज विभाग/ कंप्यूटर  संस्थान/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान I.T.I/ विभिन्न जिला के  बुक विक्रेता केंद्र / वल्लभ डिग्री कॉलेज/ निजी संस्थान से ही रहेगा. जिनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया 8 माह तक चलेगी. जिनका मासिक वेतनमान  10,700 -GP/-  15,300 GP/-  ग्रेड-पे सीटीसी रहेगा . एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए, असफल उम्मीदवार  फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव  (F.S.E) की सूचना  उम्मीदवारों के गृह जिला के संबंधित रोजगार कार्यालयों को पत्राचार /भारतीय डाक माध्यम द्वारा  दे दी जाएगी. असफल उम्मीदवारों को भी  भर्ती एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी.  यह नियुक्तियां उम्मीदवारों के संबंधित गृह जिला में ही रहेगी . इनके कार्य का डाटा  मुख्य कार्यालय कंट्रोलिंग ऑफिस शिमला से ही रहेगा . यह नियुक्ति अनुबंध आधार पर ही की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद  कार्य कुशलता को देखते हुए  रेगुलर किया जाएगा. यह  नियुक्ति/जॉइनिंग एजेंसी की दया याचना  पर  ही निर्भर रहेगी एवं उम्मीदवारों की परिवारिक/ आर्थिक स्थिति/ वार्षिक आय/ अपंगता/ परिवार में कोई भी सदस्य  सरकारी  एवं गैर सरकारी संगठन सेवा में  कार्यरत नहीं  है ,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इस  अधिसूचना  की अधिकारिक पुष्टि की गई है.                     *नोट:-* सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पुलिस स्टेशन एसएचओ/ पुलिस अधीक्षक/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य  संलग्न करना होगा एवं उम्मीदवार का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट /न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए, यदि किसी भी उम्मीदवार का जोइनिंग/ नियुक्ति के बाद अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है उसके उपरांत एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा.                     SD/-                         HPUSSAL Ltd.                                      Secretary,                        Vinit Kumar,                    HPUSSAL Limited,      Shimla,HP-171002.*