उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आ रही है उतरकाशी जिले से जहां बादल फटने औऱ अतिवृष्टि के कारण कंकराड़ी मुस्टिकसौर में कुछ मकानों के बहने की सूचना आ रही है । साथ ही लोग घरों को छोड़कर सड़को ओर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि देर शाम ये घटना घटी है। एक बड़ी जानकारी और आ रही है कि bsnl समेत कई मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों के नेटवर्क भी गायब हो गए हैं जिस वजह से सटीक जानकारी नही मिल पा रही है। वहीं जिला मुख्यालय के नजदीक भी अतिवृष्टि की सूचना है ।