बिग ब्रेकिंग- देहरादून में अब नाई ने की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़। हिन्दू संगठनों में उबाल।

by | Aug 10, 2021 | चमोली | 0 comments

देहरादून। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि देहरादून के खुड़बुड़ा क्षेत्र स्थित सैलून में मामा के साथ आयी किशोरी से नाई ने अश्लील हरकतें कीं हैं। मामले का पता चलने पर रात बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने नाई के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, खुड़बुड़ा क्षेत्र में गौरी शंकर मंदिर के सामने असलम नाई की दुकान है। एक व्यक्ति शेव बनवाने दुकान में पहुंचा। उसके साथ उसकी छह वर्षीय भांजी भी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि असलम नाई ने उस्तरे से जानबूझकर उसके कट लगाया और फिर फिटकरी लगाकर मुंह ढक दिया। इस बीच उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं। घर पहुंचने पर बच्ची ने नाई की हरकतों की जानकारी दी, तो तमाम लोगों के साथ ही बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। हंगामा होते देख पुलिस ने आरोपी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखण्ड में लगातार नाबालिगो से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं जोकि बहुत ही चिंतनीय है।