बिग ब्रेकिंग–: थानाध्यक्ष ने दबाई चोरी की घटना। एसएसपी ने लिया एक्शन।

by | Jul 28, 2023 | उत्तराखण्ड, हरिद्वार | 0 comments

हरिद्वार – एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एसएसपी अजय सिंह का चाबुक इसबार थानाध्यक्ष पर ही चला है । जहां बहादराबाद में तैनात थानाध्यक्ष अनिल चौहान को हटा दिया गया है।


दरअसल यहां थार चोरी की एक घटना को दबाये रखना थानाध्यक्ष के लिए महँगा पड़ा है।
वहीं बहादराबाद के बाजार चौकी प्रभारी भी लाईन हाजिर किए गए हैं ।
अब CIU प्रभारी रविन्द्र शाह को बाहदराबाद का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है ।