उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दे कि जोशीमठबॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला आज जोशीमठ पहुँची और उन्होंने नृसिंह मन्दिर और नवदुर्गा मन्दिर में पूजा अर्चना की ,उन्होंने इसको लेकर एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम में भी डाल रखा है ,उन्होंने लिखा है कि आज नवरात्र के पहले दिन जोशीमठ पहुँची और भगवान नृसिंह औऱ नवदुर्गा मन्दिर में पूजा अर्चना किया और उनको शांति का अनुभव हुआ,
उन्होंने कहा उन्होंने सुख समिर्द्ध की कामना की है,राहुल पंत का कहना है कि वे उनकी माँ के साथ सुनील स्थित उनके आवास पर आई थी ,उनसे शिस्टाचार भेंट हुए ,बहुत ही स्वभाव की धनी मिर्दुभाषी है ,उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।