बिग ब्रेकिंग- सेक्सुअल हरासमेंट का डॉक्टर पर लगा आरोप । देहरादून के इस अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ लेडी डॉक्टर ने लिखी ये बातें ।

by | Sep 29, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जोकि देहरादून से है जहाँ एक सीनियर डॉक्टर पर जूनियर डॉक्टर द्वारा शारीरिक औऱ मॉनसिक शोषण के आरोप लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें यह मामला देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल का है जहाँ तैनात सीनियर डॉक्टर जेपी नौटियाल पर अस्पताल में ही कार्यरत एक इंटर्न लेडी डॉक्टरने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं।आपको बता दें कि इस मामले में इंटर्न डॉक्टर ने कोरोनेशन अस्पताल के पीएमएस को एक पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी है।पत्र में इंटर्न डॉक्टर ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि वह बीएएमएस इंटर्न है और कोरोनेशन अस्पताल में तैनात हैं। उन्होंने लिखा है कि अस्पताल के डॉक्टर उनको कई बार मौखिक और शारीरिक रूप से छेड़छाड़ करते हैं।

इंटर्न डॉक्टर लिखती हैं कि उस समय तक तो मैंने इसको सह लिया लेकिन अब इसे और नहीं सहा जा सकता। इंटर्न डॉक्टर ने आगे लिखा है कि सीनियर डॉक्टर उनके मोबाइल पर फोन करके उनको अपने कमरे में आने के लिए दबाव डालते हैं और जब वह नहीं गई तो उन्होंने दूसरे लोगों से उसको भिजवाने के लिए कहा जाता है। इंटर्न डॉक्टर ने यह भी आरोप लगाया है कि सीनियर डॉक्टर ने सभी सीमाएं लांग दी हैं और अब इसे और नहीं सहा जा सकता।उन्होंने अपने पत्र में सीनियर डॉक्टर द्वारा दूसरी इंटर्न के साथ भी इसी तरह के व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए हैं।