बिग ब्रेकिंग-यहाँ मकान मालिक नाबालिग को अकेले देखकर उससे लिपटकर करने लगा छेड़छाड़ तभी पहुँची नाबालिग की माँ !! आगे क्या हुआ पढिये पूरी खबर ।

by | Sep 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको नैनीताल से बता दें जहाँ एक मकानमालिक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसमे उसने किराएदार की नाबालिग बेटी का मुंह दबाकर उसके साथ अश्लील हरकत की है। मामला नैनीताल जिले के सूखा ताल क्षेत्र का है जहाँ रामदास नाम का सख्स जोकि मकानमालिक है उसने नाबालिग लड़की को अकेले देखकर उसके साथ अश्लीलता की है। मामले की जानकारी देते हुए पीडिता की माँ ने बताया कि वो जब सुबह 8 बजे काम से लौटी तो उसने देखा कि मकानमालिक रामदास उसके कमरे में बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा है ,उसे देखते ही वो सकपका गया औऱ माफी मांगने लगा। जिंसके बाद वो कमरे से बाहर निकल गया। वहीं नाबालिग ने बताया कि मकानमालिक जबरदस्ती आकर कमरे में आया औऱ उससे लिपटकर छेड़छाड़ करते हुए उसने उसका मुंह दबा दिया ।मामले की जानकारी महिला द्वारा थाने में दी गई जिस पर सीओ सिटी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी रामदास को गिरफ्तार कर पोक्सो में धाराऐं लगा दी गई हैं ।