बिग ब्रेकिंग- तो क्या डीएम चमोली निकाल रही खबरों की खुन्नस ? गोपेश्वर में तनातनी का माहौल।

by | Jul 23, 2021 | चमोली | 0 comments

चमोली। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में डीएम चमोली स्वाति एस भदोरिया औऱ पत्रकारो, व्यापारियो के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है। आज जब प्रशासन ने कुछ व्यापारियो औऱ पत्रकारों के आवास औऱ दुकानों को सीज किया तो उसके बाद हंगामा हो गया औऱ कुछ लोगो की गिरफ्तारीयो के बाद बाजार बंद हो गया । दरअसल प्रशासन के मुताबिक इन दुकानों औऱ आवासों का किराया जमा नही किया गया था जिस वजह से ये कार्यवाही की गई। वहीं पत्रकारों औऱ व्यापारियो के मुताबिक डीएम खुन्नस के चलते ये कार्यवाही कर रही है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व एक होमगार्ड को सस्पेंड करने की खबर चली थी ,जिसमे बताया गया था कि डीएम के बच्चे को पार्क में जाने से रोकने पर होमगार्ड को सस्पेंड किया गया जिसमें कि होमगार्ड ने स्वयं ही मीडिया के सामने बयान दिया था लेकिन अब होमगार्ड भी अपने बयान से पलट गया है। होमगार्ड का कहना है कि उसे शराब पिलाकर ये बयान लिया गया। इस पूरे प्रकरण में देखा जाय तो डीएम और पत्रकारों में तनातनी का माहौल चल रहा है। पत्रकारों ने इसके लिए बाकायदा एक बैठक भी की है जिसमे डीएम से सम्बंधित खबर प्रकाशित न करने सम्बन्धी प्रस्ताव भी पास किया गया। इस पूरे प्रकरण में देखा जाय तो स्थानीय पत्रकार क़ई सवाल खड़े कर रहे हैं। पत्रकारों ने बताया कि आपदापीडित महिला को डांटने के बाद डीएम पर होमगार्ड द्वारा लगाए गए आरोपो की खबर के बाद से ही डीएम तिलमिलाई हुई हैं औऱ पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर इस तरह की कार्यवाही कर रही हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि इन मामलों को अनावश्यक तूल दिया जा रहा है जबकि आज दुकानों औऱ आवासों को इसलिए सीज किया गया क्योंकि इनके मूल आबंटीयो द्वारा इनको किराए पर किसी औऱ को दे रखा था साथ ही किराया भी जमा नही किया गया था।