वीडियो- लड़की को भेजी डर्टी पिक्चर तो लड़की ने सरेआम कर दी मनचले की पिटाई।

by | Sep 12, 2021 | चमोली | 0 comments

https://youtu.be/dG4nywRMg6s

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एक मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल मामला हरिद्वार का है। जहाँ अश्लील वीडियो भेजना मनचले को भारी पड़ा। युवती ने सरे बाजार मनचले की धुनाई कर दी । आपको बता दें कि हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का ये मामला है।जानकारी के मुताबिक मनचले ने लड़की को डर्टी पिक्चर भेजी थी ,जिंसके बाद लड़की ने सरेआम उसकी धुनाई कर दी। बता दें कि बाद मे लोगों ने मनचले को पुलिस के हवाले सौंपा जहाँ सुसंगत धाराओं में लड़के के खिलाफ कार्यवाही हुई।